शाहजहांपुर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पताल पर मारा छापा, किया सीज।

 👉बिना डॉक्टरों के किये जा रहे फर्जी अस्पताल में ऑपरेशन,मरीजो की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़



संवादाता सतेंद्र कुमार।

खुटार शाहजहांपुर। नगर में फर्जी अस्पतालों की भरमार है बगैर डॉक्टरो के फर्जी हॉस्पिटल चलाए जा रहे हैं। मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। शनिवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार को सूचना मिली कि अस्पताल की कुछ आशाएं डिलीवरी केस अस्पताल लाने के बजाय कमीशन के चक्कर में निजी अस्पतालों में ले जा रही हैं।और आशाएं निजी अस्पताल में मौजूद है।खबर मिलते ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नगर के तिकुनिया चौराहे पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में छापेमारी की जहां उन्हें दो आशाएं अस्पताल में मौजूद मिली।अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से वहां हड़कम्प मच गया अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने जब बहां मौजूद स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला की अस्पताल बिना पंजीकरण के ही चलाया जा रहा है।ना ही वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद मिले दो आशाओं के साथ सीजर डिलीवरी केस मिले वहां एक पथरी का ऑपरेशन कराने वाला मरीज मिला जिससे अस्पताल के कर्मचारियों ने पच्चीस हजार रुपए जमा करवाये गये।इस संबंध में टीम के का नेतृत्व कर रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि अस्पताल पूर्णता फर्जी चलाया जा रहा है ना ही अस्पताल का पंजीकरण है और ना ही यहां कोई डॉक्टर मिले हैं बिना डॉक्टर के ही मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे थे। अस्पताल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और उसे सील करवा कर बंद करवाया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم

Featured Video