फिरोजाबाद: ठा0 वीरी सिंह महाविद्यालय छात्र-छात्राओं

 👉सूचना विभाग की प्रदर्शनी के दूसरे दिन काॅलेज के छात्र-छात्राआंे, अध्यापकों व क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर सरकारी योजनाआंे को जाना।


ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।

फिरोजाबाद: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा टूण्डला के ठा0 वीरी सिंह महाविद्यालय प्रांगण में लगाई गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आज बुधवार को दूसरे दिन टूण्डला के इण्टर व डिग्री काॅलेज के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में लगाए गए 60 आकर्षित डिस्प्ले बोर्डाें के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की एक-एक महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रमाणित विवरण प्रदर्शित किया गया है, जिसे देखकर योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों की जिज्ञासा बड़ी हुई थी। योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने बताया कि सरकार की इन जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभान्वित होकर लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उन्होने बताया कि सूचना विभाग की इस प्रदर्शनी के माध्यम से एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं की जानकारियां दी जा रहीं है, क्षेत्र व नगरवासी इस प्रदर्शनी का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

2 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم

Featured Video