फिरोजाबाद: तहसील जसराना में मंगलवार को लगेगा रोजगार मेला।

Featured Video


ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।

फीरोजाबाद: सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय फिरोजाबाद, राजकीय आई0टी0आई0, एवं कौशल विकास मिशन, फिरोजाबाद के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27-09-2023 को प्रातः 10ः00 बजे से खण्ड विकास कार्यालय, एका, तहसील जसराना, जनपद फिरोजाबाद में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन में किया जा रहा है, जिसमें सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल SEWAYOJAN.UP.NIC.IN  एवं NCS.GOV.IN पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आॅनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस मेले में 12़ कम्पनियांे के नियोजकांे द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियांे का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।

अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठायें। मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को आॅनलाइन पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो/आई0डी0 व रिज्यूम साथ लाना आवश्यक होगा। मेला पूर्णतः निःशुल्क है।

Post a Comment

Previous Post Next Post