पूजा-अर्चना व विसर्जन एवम ढ़ोल नगाड़ों के साथ हुआ गणेश महोत्सव का समापन ।
संवाददाता - अमितेश कश्यप।
फर्रुखाबाद : श्री गणेश महोत्सव समिति अदमापुर द्वारा आयोजित सप्तम गणेश महोत्सव सोमवार को संपन्न हो गया। समिति के सदस्यों के साथ गणेश जी के भक्तो ने भव्य एवम विशाल विर्सजन यात्रा गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के नारों के साथ निकाली। बाद में भगवान गणेश की मूर्ति का पांचालघाट पर विसर्जन किया गया।
श्री गणेश महोत्सव समिति अदमापुर में गणेश महोत्सव आयोजित किया गया था गणेश महोत्सव में जागरण कीर्तन का भक्तो ने आनंद लिया सोमवार को कार्यक्रम के समापन से पूर्व गणेश पूजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में श्री गणेश महोत्सव समिति अदमापुर के अध्यक्ष राजनेश राजपूत और सभी सदस्यों एवम गणेश जी के भक्तो ने पूजा-अर्चना की। बाद में ट्रेक्टर-ट्राली में भगवान गणेश की मूर्ति को सजा कर शोभायात्रा शुरू की गई। शोभायात्रा में जहां युवा नाचते हुए धूमधाम से आगे बढ़ रहे थे वहीं पीछे-पीछे महिलाएं गीत गा रही थी। शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए डीजे भी मंगाए गए थे। समिति के सदस्य पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश भगवान की मूर्ति को अदमापुर से जहानगंज होते हुए बघार से मसेनी चौरहे की तरफ से पांचालघाट स्थित गंगा नदी के तट के पास लेकर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना के बाद मूर्ति का विसर्जन किया गया। जगह जगह भंडारे का भी प्रबंध किया गया था जहा पर भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर श्री गणेश महोत्सव समिति अदमापुर के अध्यक्ष रजनेश राजपूत, तथा एसजीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धीरेंद्र राजपूत, शिवम चतुर्वेदी, विमलेश राजपूत, कुलदीप राजपूत, आनंद राजपूत,नरेंद्र राजपूत ,सुधीर राजपूत, विवेक राजपूत सहित हजारों गणेश जी के भक्त विसर्जन यात्रा में उपस्थिति रहें।
Post a Comment