कन्नौज: मेडीकल संचालक मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़, स्वास्थ्य विभाग को नही कोई सुध।

 👉मेडिकल स्टोर हाल संचालक कर मरीजो का इलाज/मरीज के ड्रिप चढ़ाते वीडियो वॉयरल।मेडिकल संचालक अनैतिक रूप से कर रहे उपचार


संवाददाता--दिलीप कश्यप।

कन्नौज- छिबरामऊ मेडिकल स्टोर पर इलाज करते डॉक्टर का वीडियो वॉयरल,मेडिकल स्टोर पर चल रहा इलाज,मेडिकल स्टोर पर मेडिकल संचालक कर रहे इलाज,मरीजो की जान जोखिम में डालकर हो रहा इलाज,MBBS सब फेल मेडीकल स्टोर पर ही हो जाता है इलाज,मामला छिबरामऊ क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे के अंतर्गत सदारी नगला पेट्रोल टंकी के पास अनमोल मेडिकल हाल का है जहां एक मेडिकल संचालक मेडिकल स्टोर को अस्पताल बनाए हुए हैं या धड़ल्ले से रोजाना कई दर्जन मरीजों का इलाज बेखौफ होकर किया जा रहा है मेडिकल संचालक अनैतिक रूप से उपचार कर रहे हैं एच 3 एन 2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण के लक्षण वाले खांसी जुखाम बुखार डेंगू से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है मरीजों को ड्रिप तक चढ़ाई जा रही थी जबकि मेडिकल स्टोर संचालक सिर्फ दवा की फुटकर बिक्री कर सकते हैं ऐसे में यहां पर बेखौफ होकर मेडिकल संचालक खुलेआम जीटी रोड किनारे स्थित अपने मेडिकल हाल में मेडिकल स्टोर चलाने की जगह अस्पताल बनाए हुए हैं यहाँ डॉक्टर मेडिकल स्टोर की दवाई सेल करने की जगह मरीज का इलाज हो रहा है चारपाई या तखत पर मरीजो लिटाकर मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही है ऐसे में किसी ने वहां पर मेडिकल संचालक द्वारा मरीजों को ड्रिप चढ़ाते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो डॉक्टरो में हड़कंप बचा हुआ है पूरे मामले पर कन्नौज जो स्वास्थ विभाग है वह पूरी तरीके से अनजान है लगातार आपको देखने को मिलता है कि कहीं झोलाछाप डॉक्टरों के इंजेक्शन से मरीजों की मौत हो जाती है तो कहीं बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पताल में गलत दवा व इंजेक्शन से मरीजों की मौत हो रही है ऐसे में यह बिना मेडिकल स्टोर धड़ले से यहां पर गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم

Featured Video