👉सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल है गौशाला।
👉डीएम ने 19 ग्राम पंचायत के प्रधानों के कार्यों की सराहना की मवेशी की चहल कदमी से किसानों के साथ राहगीर भी हो रहे परेशान
👉गांव गांव में घूम रहे अन्ना जानवर लोगों की मौत का बन रहे कारण। आए दिन इनकी वजह से कोई ना कोई हादसा हो जाता है
संवाददाता-दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता कन्नौज
कन्नौज--प्रदेश सरकार निराश्रित आवारा गौवंश किसानों के खेतों एवं इधर-उधर सड़कों पर ना देखें इसलिए सरकार ने कड़े प्रबंध जारी कर रही है सरकार ने सभी ग्राम पंचायत में गौशाला बनवाने के निर्देश दिए हैं इसके बावजूद छिबरामऊ क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायत ऐसी है जहां के ग्राम प्रधानों की उदासीनता से मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली गौशाला निर्माण योजना पूरी ना हो पा रही है इन ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों द्वारा गौशाला निर्माण में रुचि न लेने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं अन्ना पशुओं को गौशाला में रखने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है इसी क्रम में गौशाला निर्माण के निर्देश भी दिए गए हैं जहां कुछ गांव के प्रधान इस कार्य में काम में उदासीन है इसको लेकर जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने विकासखंड छिबरामऊ के अंतर्गत गौशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए पाया है कि 19 ग्राम पंचायत में गौशालाएं निर्मित है 77 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां पर गौशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने 77 प्रधानों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए हैं 77 ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण न होने की वजह से डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने प्रधानों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं डीएम ने विकासखंड छिबरामऊ के अंतर्गत गौशाला निर्माण की समीक्षा की जिसमें 96 ग्राम पंचायत में 77 ग्राम पंचायत तो में गौशाला निर्माण शुरू नहीं हो सका यह बात निकलकर सामने आई ग्राम पंचायत बेटा खास खानपुर कसावा मदारीपुर कसावा मेहदेपुर विष्णुगढ़ जगदीशपुर कैरदा उस्मानपुर जगतपुर पुराभोज रूपपुर,सदरपुर द्वारिकापुर, औराई, रौरी,रतनपुर हरिनगर,जयसिंहपुर,सिंहपुर,चंदरपुर,नौली ,बिबियाजलालपुर,बिर्रा,सलेमपुर अंतपुर,मुड़िया पलियाबुचपुर,मिघौली, भरौली, सिरखनेपुर,हरकरनपुर, प्रेमपुर,सरायगोपाल,बरुआ सबलपुर,महमूदपुर कीरत,मदारपुर,खल्लारूपमागन्दपुर,कुंदेपुर,महमूदपुरजागीर,नंदलालपुरा,नौगाई,रामपुर निघोह,सरायगूजरमल,हरिभल्लाबपुर,खानपुर चौवे,कुरपुर जनु,असालतनगर,गिरधरपुर,रामपुर बैजू,सरायसुन्दर,करनौली,कुंवरपुर लोधपुर,सरायदायमगंज,डालूपुर सुल्लतानपुर,मेरापुर गड़िया,पंथरा रानवीपुर, कुंवरपुर बनबारी,महमूदपुर खास, रामपुर हृदय,सिकंदरपुर निघोह, हरिहरपुर,खोजीपुर,प्रानपुर पल्लौरा,भोजपुर निगोह,जमामर्दपुर,लोकपुर,निघोह खास,असालतबाद,धरनीधरपुर नगरिया,सरदामई,खुडावा,सलेमपुर,अतिराजपुर,कल्याणपुर,कमालपुर, व कपुरपुर,को नोटिस जारी करने के निर्देश,
👉गौशाला व आरआरसी निर्माण न होने पर किन सचिवों को मिला नोटिस
छिबरामऊ विकासखंड किसी भी विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह निर्देश डीडीओ ने सभी सचिवों को दिए उन्होंने ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण शुरू करने को कहा गौशाला का निर्माण शुरू न होने पर पंचायत सचिव राकेश चंद्रा एवं गांव अनंतपुर में पंचायत सचिव प्रियांशु को नोटिस जारी करने के निर्देश वही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन आरआरसी का निर्माण शुरू न होने पर पंचायत सचिव मनीषा पटेल वी खोजपुर में पंचायत सचिव मनोज कुमार शर्मा को चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए वहीं ग्राम पंचायत नौगाई में सोमवार तक गौशाला का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए।
إرسال تعليق