औरैया: औषधि निरीक्षक ज्योतिष्णा आनंद ने मेडिकल दुकानों पर की छापेमारी।

 

मेडिकल दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप।



औरैया जनपद के फफूंद में मेडिकल दुकानों पर औषधि निरीक्षक ज्योतिषना ने की छापेमारी ।

औषधि निरीक्षक को देख मेडिकल दुकानदारों में मची खलबली।

जिसमें फफूंद कस्बे में तीन मेडिकलो पर छापेमारी की गई।औषधि निरीक्षक ज्योतिषना ने बताया है कि दो संदिग्धसैम्पल लिये गये।और दवाइयों को शीजकर लैब में भेज दी गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم

Featured Video