कानपुर देहात: विश्वकर्मा दिवस की पूर्व संध्या पर लाभार्थियों को वितरित किए गए टूल किट व चेक।

 



संवाददाता कुलदीप कुमार।

कानपुर देहात: आज विश्वकर्मा दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सांसद देवेंद्र सिंह'भोले' एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला व रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट व चेक का वितरण माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में किया गया। कार्यक्रम  में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों व जनता के साथ मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर सांसद, राज्य मंत्री, विधायक ने विश्वकर्मा दिवस के कार्यक्रम हेतु चेक वितरण जिसमें एम0वाई0एस0वाई  योजना अंतर्गत लाभार्थी विनय कुमार को टेंट हाउस हेतु चार लाख, लाभार्थी शालिनी स्वरूप को बेकरी प्रोडक्ट हेतु 7 लाख, लाभार्थी दीप सिंह को वेल्डिंग वर्क हेतु नौ लाख रुपये का डमी चेक एवं पी0एम0ई0जी0पी0 योजना अंतर्गत बबली को पेपर कप व उमैर खान को मछली पालन हेतु 10-10 लाख की ऋण स्वीकृति चेक लाभार्थियों को डमी चेक का वितरण किया गया। इसी प्रकार ओपीडी योजना अंतर्गत जिंक पोट्स हेतु सोवरन व राम जी एवं वी एस एस वाई योजना अंतर्गत तीन लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया व सिलाई मशीन भी वितरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने सभी का आभार जताया एवं सभी लाभार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में जिला उद्योग अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Video