कन्नौज: बारिश के चलते गिरा मकान, गई दो मासूमों की जान।

 👉कन्नौज में प्रधानमंत्री आवास योजना मिलती तो नहीं जाती मासूम की जान, दो सगे भाइयों की मौत



संवादाता दिलीप कश्यप।

कन्नौज: कोतवाली क्षेत्र के ललकियापुर गांव में कच्चा मकान गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई।  लगातार पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने जहां जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । वहीं गरीब तबके के लोगों के लिए यह बारिश सिरदर्द बन गई है । रविवार को देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ललकियापुर गांव निवासी रामसनेही वर्मा का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया।   कमरे में सो रहे 14 वर्षीय पुत्र अवनीश व 16 वर्षीय पुत्र आलोक मिट्टी में दब गए। परिजनों में चीख पुकार मच गई । मिट्टी हटाने में ग्रामीण जुट गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिसबल के साथ मौके  पर पहुचे और मिट्टी के नीचे दबे दोनों किशोरों को बेहोशी की हालत में आनन फानन मेडिकल कालेज  लेकर पहुँचे। जंहा डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो भाइयों की मौत सुनकर गांव में मातम छा गया।

लेकिन प्रशासन  द्वारा अभी कोई सहायता पीड़ित परिवार को नहीं दी गई  पीड़ित परिवार ने शवों को रखकर तिर्वा कन्नौज रोड मार्ग को बाधित कर दिया और अपनी मांग के लिए सरकार के सामने बात रखी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Video