औरैया:- जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ग्राम पंचायतों में स्थित उचित दर दुकानों को अन्नपूर्णा स्टोर के रूप में बनाए जाने के लिए शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में ऐसी दुकानें जो सकरी/तंग गलियों में होने के कारण राशन आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होता है उनके चिन्हीकरण हेतु जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्रता से जांच कर नियमानुसार ग्राम पंचायत के बाहरी क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्माण कराना प्रारंभ करें जिससे खाद्यान्न आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या न हो और वाहन दुकान तक आसानी से पहुंच सके। उन्होंने इस हेतु अन्य संबंधितों को भी निर्देश दिए कि वह भी अपने स्तर से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्थिति के अनुरूप चिन्हांकन करें।
जिलाधिकारी ने राशन ढुलाई हेतु नामित ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी ठेकेदार बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहन भी राशन ढुलाई में नियुक्त करें जिससे निर्धारित स्तर तक राशन पहुंच सके और राशन डीलर को उठान में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। बैठक के दौरान डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि खाद्यान्न उठान का सततू निरीक्षण किया जाए और ऑडिट आदि की भी कार्यवाही हो।
जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की ऐसी दुकान जो काफी समय से निरस्त/लंबित चल रही है जिसके कारण कार्ड धारकों को राशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए ऐसी समस्त निरस्त/लंबित दुकानों का नियमानुसार आवंटन कराना सुनिश्चित करें और चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी अवश्य कराये। उन्होंने आवंटन प्रक्रिया में महिला समूहों को प्राथमिकता देने को भी कहा।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि० रा०) महेंद्र पाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र, डिप्टी आरएमओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल, कोटेदार तथा राशन ढुलाई हेतु नियुक्त ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज
Post a Comment